आतंकवाद का मुख्य चेहरा हुआ गिरफ्तार, करता था खतरनाक आतंकी संगठन का संचालन

जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को जड़ से ख़त्म करने मुहीम छेड़ चुके सुरक्षाबलों और सूबे की पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने ऐसे एक बड़े आतंकी संगठन के स्वयंभू को धर दबोचा है, जो पिछले काफी समय से सूबे में आतंक का गंदा नाच नाच रहा था। पुलिस ने इस आतंकी संगठन के मुखिया को जम्मू के गंग्याल इलाके से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने आतंकी के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किये हैं।

आतंकी संगठन का मुखिया हुआ गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा के स्वयंभू कमांडर हिदायतुल्लाह मालिक पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने इस आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

इस बात की जानकारी देते हुए जम्मू के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने बताया कि पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा के मुखिया हिदायतुल्लाह मालिक को उस समय गिरफ्तार किया, जब वो उत्तर प्रदेश नंबर की सैंट्रो कार से शहर में घूम रहा था। उसके पास से सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और गोल बारूद बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने किसान आंदोलन को लेकर किया बड़ा खुलासा, सियासी गलियारों में मची हलचल

पुलिस ने बताया कि इस आतंकी की सूचना सूत्रों के हवाले से मिली थी। इस सूचना के बाद पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप ने एक साझा अभियान चलाया और नाका लगाकर इस आतंकी संगठन के मुखिया को धर दबोचा। इस दौरान आतंकी ने उसे पकड़ने गई टीम पर खतरनाक हथियारों से हमला भी किया लेकिन उसके सभी नापाक इरादों को पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस की मानें तो लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा बनाया गया संगठन है।