सेना ने मिटाए आतंकवाद के कई चेहरे, मुठभेड़ में जमींदोज हुए 58 आतंकवादी

काबुल। अफगानिस्तान के फराह और कंधार प्रांत में सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए गए अभियान में तालिबान के 58 आतंकवादी ढेर कर दिए गए। देश के रक्षा मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी साझा की गई।

भारत को मिला बेहद खतरनाक हथियार, उड़ गये पाकिस्तान और चीन के होश

सेना ने मिटाए आतंकवाद के कई चेहरे, मुठभेड़ में जमींदोज हुए 58 आतंकवादी

सेना ने मिटाए आतंकवाद के कई चेहरे, मुठभेड़ में जमींदोज हुए 58 आतंकवादी: दक्षिणी कंधार प्रांत में 52 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि 16 अन्य घायल हो गए हैं। इस प्रांत के डांड, अरघनदाब और पंजवई जिले में गुरुवार को अफगान नेशनल सिक्योरिटी एंड सिक्योरिटी फोर्सिस द्वारा अभियान चलाकर आतंकवादियों का सफाया किया गया।

इसके साथ-साथ सुरक्षाबलों ने 19 बम को भी डिफ्यूज कर दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के तीन बंकर, तीन वाहन, 5 मोटरसाइकिल के साथ-साथ हथियार और विस्फोटक पदार्थों को भी नष्ट कर दिया। फराह प्रांत में 6 तालिबानी आतंकवादियों को मार दिया गया और तीन घायल भी हो गए।

सेना ने मिटाए आतंकवाद के कई चेहरे, मुठभेड़ में जमींदोज हुए 58 आतंकवादी: उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए अफगानिस्तान की सरकार के प्रतिनिधिमंडल और तालिबान के सदस्यों के बीच शांति वार्ता होने के बाद भी अफगानिस्तान में हिंसा कम नहीं हो रही है। लगातार हो रहे हमलों में निर्दोष जनता मारी जा रही है।