सोनम कपूर की वजह से बुरे फंस गये थे अर्जुन कपूर, एक्टर को मिली इस बात की सजा

इश्कजादे फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन कपूर आज लाखों दिलों पर राज करते हैं। अर्जुन का एंग्री यंग वाला लुक फैंस को काफी पसंद आता है। फैंस अर्जुन की हर एक फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में अर्जुन कूपर का एक किस्सा सामने आय़ा है। ये किस्सा उनकी चचेरी बहन और एक्ट्रेस सोनम कपूर से रिलेटिड है।

सभी को पता है कि अर्जुन कपूर और सोनम कपूर चचेरे भाई बहन हैं। अर्जुन कपूर बोनी कपूर के बेटे हैं और सोनम कपूर अनिल कपूर की बेटी हैं। दोनों भाई बहनों में काफी प्यार भी है। रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में अर्जुन ने एक स्कूल के दिनों का किस्सा शेयर किया है।

अर्जुन ने क्यों खाई थी मार 

अर्जुन ने कहा कि सोनम और मैं एक ही स्कूल में थे। उस वक्त मैं मोटा था और मुझे और सोनम को बास्केटबॉल खेलना काफी पसंद था।एक बार हम खेल रहे थे तो सीनियर्स आए और सोनम की बॉल को पकड़ लिया और कहा कि ये खेलने का वक्त नही हैं। ऐसे में सोनम रोते हुए मेरे पास आई थी और बता कि उसके साथ गलत तरीके से बात की गई।

इस पर मैंने सोनम से पूछा था कि वह लड़का कौन था। हालांकि मैं कभी लड़ाई नहीं करता हूं लेकिन ना बचपन में मैं लड़ता था और ना अब लड़ता हूं लेकिन उस वक्त मुझे गुस्सा आ गया था। तभी वो लड़का लड़ने आया और मैंने उस लड़के को गाली दी और वह मुझे घूरता रहा।

एक्टर ने आगे बताया कि फिर कैसे उन्हें मुक्का मारा गया और उन्हें स्कूल से निलंबित भी कर दिया गयाथा। एक्टर ने कहा कि उस सीनियर ने मुझे गाली देने पर मुक्का मारा जिससे मेरी आंख तक काली हो गई थी। मुझे याद है जिसने मुझे मारा था वह नेशनल स्तर का बॉक्सर था और फिर सोनम मुझे लगातार सॉरी कहती रही।

इसके बाद मुझे लगा कि मैंने गलत लड़कों से पंगा ले लिया। ना मैं सोनम के चक्कर में गलत आदमी पंगा लेता ना मुझे पंच पड़ता और वा डॉक्टर के पास जाना पड़ा और ना ही गाली देने के कारण मुझे सस्पेंड कर दिया जाता।

यह भी पढ़ें: कर्क, सिंह, तुला और मकर राशि वाले क्रोध पर रखें काबू, जानें 12 राशियों का राशिफल

अर्जुन कपूर को फैंस ने हाल ही में सरदार का पोता में देखा गया था जिसमें नीना गुप्ता, जॉन अब्राहम, अदिति राव हैदरी, रकुल प्रीत सिंह और सोनी राजदान भी हैं। उनके पास पाइपलाइन में एक विलेन रिटर्न्स और भूत पुलिस भी है। जबकि सोनम काफी समय से पर्दे से दूर हैं।