अनुराधा पौडवाल ने लाउडस्पीकर से अजान दिए जाने पर जताई आपत्ति, बोलीं- ‘बैन लगना चाहिए…’

अनुराधा पौडवा (Anuradha Paudwal) उन मशहूर हस्तियों में से एक हैं, जो अजान के दौरान लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को बंद करवाना चाहती हैं. उनका कहना है कि अन्य देशों की तरह भारत में भी अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद होना चाहिए.

इससे पहले, राजनैतिक पार्टी ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना’ ने मस्जिदों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद अजान के दौरान लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर चर्चाएं होने लगी. अनुराधा पौडवाल का मानना है कि लाउडस्पीकर से अजान देने की कोई आवश्यकता नहीं है.

‘दूसरे समुदाय के लोग उठाएंगे सवाल’

दिग्गज गायिका ने जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे दुनिया के कई हिस्सों में गई हैं, पर उन्होंने भारत को छोड़कर ऐसा किसी देश में नहीं देखा है. अनुराधा पौडवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. हालांकि, उनका मानना है कि भारत में इसे जबरन बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे संप्रदाय के लोग सवाल करना शुरू कर सकते हैं कि वे भी ऐसा क्यों नहीं कर सकते.

‘मुस्लिम देश लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को नहीं देते बढ़ावा’

अनुराधा अपनी बात को समझाते हुए कहती हैं कि दूसरे मुस्लिम देश इस चलन को बढ़ावा नहीं देते हैं. दरअसल, मध्य-पूर्वी देशों ने लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. अनुराधा ने यह भी कहा कि लाउडस्पीकरों पर बैन लगा देना चाहिए और अगर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो लोग लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे, जिससे अशांति फैलेगी.

सोनू निगम ने भी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का उठाया था मुद्दा

इससे पहले 2017 में, सोनू निगम ने भी ट्विटर पर लाउडस्पीकर पर अजान पढ़ने का मुद्दा उठाया था. हालांकि, सिंगर को उनके बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. कथित तौर पर, कई अदालतों ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, इसका कोई खास नतीजा नहीं निकला है.