अनुपम खेर ने दिया पत्नी किरण खेर का हेल्थ अपडेट, बताया बीजेपी सांसद का हाल

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही है। 68 साल की किरण खेर मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित हैं, और धीरे-धीरे रिकवरी कर रही हैं। अब किरण खेर के पति और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने किरण खेर की हेल्थ अपडेट दी है। बताया है कि अब अभिनेत्री की तबियत कैसी है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले अनुपम खेर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक लाइव चैट सेशन किया था। जिसमें फैंस ने उनसे किरण खेर की तबियत और रिकवरी के बारे में जानना चाहा था। तब अनुपम खेर ने बताया कि “किरण की तबियत में सुधार हो रहा है। वह बेहतर है लेकिन मल्टीपल मायलोमा की दवाओं के कई दुष्प्रभाव भी हैं। अपनी रिकवरी को लेकर वह काफी पॉजिटिव हैं और उम्मीद है कि वह इससे जल्द ही बाहर आएंगी। यदि आपकी प्रार्थना उनके साथ है, तो सबकुछ ठीक हो जाएगा।”

इसके साथ ही अनुपम केर ने यह भी बताया कि वह कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके हैं। मई के महीने में वह इंजेक्शन की दूसरी डोज़ लेंगे।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत फिर बनी ‘अपने मुंह मियां मिट्ठू’ , अब शाहरुख खान से की अपनी तुलना

बता दें, कि मंगलवार 27 अप्रैल को किरण खेर ने सांसद निधी से 1 करोड़ रुपये की राशि चंडीगढ़ पीजिआई को आवंटित की थी ताकि कोरोना संक्रमण के शिकार हुए मरीज़ों के लिए वेंटीलेटर खरीदे जा सकें। हांलाकि इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए किरण ने आवंटन की जगह दान लिख दिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने किरण खेर और अनुपम खेर को बुरी तरह से ट्रोल किया था। बाद में किरण ने एक और ट्वीट कर अपनी गलती में सुधार भी किया था।