भाजपा सांसद की मौत की खबर पर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी और भाजपा सांसद किरण खेर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते महीने ही अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी दी थी कि किरण खेर ब्लड कैंसर का शिकार हो गई हैं। इन दिनों किरण खेर अपनी इस बीमारी का इलाज करवा रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही है कि किरण खेर का निधन हो गया है। ये खबर सामने आने के बाद लोग किरण खेर को श्रद्धांजलि देने में जुट गए।

इस अफवाह के बारे में जानकारी मिलते ही अनुपम खेर ने अपनी चुप्पी तोड़ ली है। अनुपम खेर ने किरण खेर की मौत की इस खबर को कोरा झूठ बताया है। इसके साथ ही अनुपम खेर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि किरण खेर की सेहत पूरी तरह से ठीक है। अपनी पोस्ट में अनुपम खेर ने लिखा, किरण खेर को लेकर तरह तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। ये सभी खबरें झूठी हैं। किरण खेर पूरी तरह से ठीक है।

आगे अनुपम खेर ने जानकारी देते हुए लिखा, किरण खेर ने शुक्रवार को कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाई है। मैं आप सभी से हाथ जोड़कर गुजारिश करना चाहता हूं कि गलत और नकारात्मक खबरें सोशल मीडिया पर न फैलाएं। शुक्रिया…। सोशल मीडिया पर अनुपम खेर की ये पोस्ट वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें: सिंह, मकर और मीन राशि वाले धन और सेहत का रखें ध्यान, जानें आज का राशिफल

कोरोना काल में आप सभी लोग सुरक्षित रहें। इसके साथ ही अनुपम खेर ने किरण खेर की एक तस्वीर भी फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में किरण खेर कोरोना वैक्सीन लगवाती नजर आ रही हैं। तस्वीर में किरण खेर के साथ अनुपम खेर की मां भी दिख रही हैं।

इस दौरान किरण खेर व्हाइट सूट में नजर आईं। तस्वीर में किरण खेर ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। किरण खेर इन दिनों मल्टीपल माइलोमा नाम की बीमारी का इलाज करवा रही हैं। ये एक तरह का ब्लड कैंसर है। ब्लड कैंसर होने से पहले किरण खेर के हाथ में फ्रैक्चर भी हो गया था।