यूपी उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि, इन्ही तैयारियों के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उन्नाव जिले की पूर्व कांग्रेस सांसद अनु टंडन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अनु टंडन के इस इस्तीफे से बांगरमऊ विधानसभा सीट पर कांग्रेस काफी कमजोर नजर आने लगी है।

उपचुनाव से पहले अनु टंडन ने कांग्रेस को दिया तगड़ा झटका

दरअसल, अनु टंडन ने कांग्रेस हाईकमान को चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफा भेजा है। इस चिट्ठी के माध्यम से उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश नेतृत्व के साथ उनका तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। उन्होंने कहा कि 2019 में हारना मेरे लिए इतना कष्टदायक नहीं रहा, जितना पार्टी संगठन की तबाही और उसे बिखरते हुए देखकर हुआ। प्रदेश नेतृत्व सोशल मीडिया मैनेजमेंट और व्यक्तिगत ब्रांडिंग में लीन है।

पूर्व सांसद अनु टंडन ने कहा कि मेरे नेक इरादों के बावजूद मेरे बारे में कुछ लोगों के द्वारा झूठा प्रचार किया जा रहा है, जो मुझे अत्यंत कष्ट का अनुभव रहा है, तकलीफ ज्यादा होती है जब नेतृत्व द्वारा उसे रोकोने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा हो। मेरी प्रियंका गांधी वाड्रा से बात हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।

यह भी पढ़ें: सपा के खिलाफ मायावती ने रचा मायाजाल, बागी विधायकों को सुनाई कड़ी सजा

अनु टंडन के इस इस्तीफे के बाद से कयासों में बाजार में यह चर्चा शुरू हो चुकी है कि जल्द ही वे सपा की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं। हालांकि, अनु टंडन ने अभी कुछ साफ़ नहीं किया है। इस बारे में उनका कहना है कि कि मैंने कुछ तय नहीं किया है। मैं सोच समझकर फैसला लूंगी। आपको बता दें कि यूपी के जिस विधानसभा सीटों में उपचुनाव होने वाले हैं, उसमे शामिल बांगरमऊ सीट उन्नाव जिले में ही मौजूद है।