अंशिका हत्याकांड : परिजनों से मिला राज्य फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन का प्रतिनिधि मंडल

बलात्कार के बाद हत्या की गई अंशिका यादव के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए बराबर किसी न किसी का प्रतिनिधि मंडल उनके घर पहुंच रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को राज्य फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव का प्रतिनिधि मंडल परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया गया।

राज्य फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को अंशिका यादव के परिजनों से मिला। सबसे पहले प्रतिनिधि मंडल ने कानपुर की निर्भया अंशिका यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली। इस पर परिजनों ने बताया कि पुलिस की ओर से जमकर लापरवाही बरती जा रही है। परिवार ने घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। इसके साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये।

प्रतिनिधि मंडल ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाएगा। इसके साथ ही राज्य फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव के सामने आपकी मांगों को रखा जाएगा। बताया गया कि राजू श्रीवास्तव इस पूरे घटनाक्रम से बहुत आहत है मृतक अंशिका यादव राजू श्रीवास्तव की फैन भी थी। हाल ही में उसने राजू श्रीवास्तव के जन्मदिन पर एक वीडियो बधाई संदेश भी राजू श्रीवास्तव को भेजा था। साथ ही अंशिका यादव हमेशा राजू श्रीवास्तव के सामाजिक संगठन के साथ मिल कर आम लोगों की मदद भी किया करती थी। राजू श्रीवास्तव इस दुखद घड़ी में पूरे परिवार के साथ हैं।

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, राहुल-प्रियंका के करीबी दिग्गज नेता थामेंगे सपा का दामन

प्रतिनिधि मंडल में अजीत सक्सेना, प्रियंका श्रीवास्तव, मनोज कुशवाहा, डॉक्टर गौरव वर्मा, पुनीत शुक्ला मौजूद रहें।