शाहरुख खान के माफी वाले ट्वीट पर आंद्रे रसेल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- तुम तब तक…

मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स को एक ऐसे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जिसमें उसकी जीत तय लग रही थी। इस शर्मनाक हार के बाद कई पूर्व दिग्‍गज कोलकाता की टीम पर जमकर भड़के। यहां तक कि ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग ने भी केकेआर को खूब कोसा। कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक अभिनेता शाहरुख खान ने तो टीम के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया और इसके लिए प्रशंसकों से माफी भी मांगी। अब शाहरुख खान के माफी वाले ट्वीट पर कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है।

इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्‍य मुंबई इंडियंस की ओर से मिला था। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 122 रन बना भी लिए थे। तब टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर सिर्फ 31 रनों की दरकार थी और उसके छह विकेट बचे थे। मगर यहां से टीम को 10 रन की हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम मालिक शाहरुख खान ने ट्वीट किया, निराशाजनक प्रदर्शन। इसके लिए केकेआर के सभी प्रशंसकों से माफी मांगता हूं।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने तय की कोरोना टेस्ट और इलाज की दर, शासनादेश किया जारी

2 ओवर में 15 रन देकर लिए 5 विकेट

दरअसल जब टीम को जीत के लिए 30 गेंदों पर 31 रन बनाने थे तब क्रीज आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों की जोड़ी मौजूद थी। बावजूद इसके टीम लक्ष्‍य से 10 रन दूर रह गई। ऐसे में शाहरुख के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए रसेल ने मैच के बाद कहा, हां, मैं शाहरुख खान के ट्वीट का समर्थन करता हूं। लेकिन तुम तब तक निश्चिंत नहीं हो सकते जब तक कि मैच खत्‍म नहीं हो जाता। दिन के अंत में ये एक क्रिकेट का खेल है। आंद्रे रसेल भले ही बल्‍लेबाज के तौर पर विफल रहे हों लेकिन इस मैच में उन्‍होंने बतौर गेंदबाज बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन किया। रसेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ दो ओवर फेंके और इसमें उसकी आधी टीम को पवेलियन की राह दिखा दी। रसेल ने 2 ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।