आनंद महिंद्रा ने पूरा किया अपना वादा, टी नटराजन को तोहफे में दी ‘महिंद्रा थार’

कई सीनियर खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद युवा टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर इतिहास रचा था। गाबा में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया ने अपने युवा खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत हारी हुई बाजी जीती थी। भारत के इस कारनामे के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने टीम इंडिया के छह खिलाड़ियों को तोहफे में महिंद्रा थार SUV देने की घोषणा की थी। आनंद ने अब अपना वादा पूरा करते हुए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन को महिंद्रा थार SUV गिफ्ट की है। नटराजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से गाड़ी की फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी।

नटराजन ने भी दिया रिटर्न गिफ्ट

नटराजन ने भी गाड़ी के बदले आनंद को रिटर्न गिफ्ट दिया। दरअसल, उन्होंने गाबा टेस्ट में पहनी अपनी जर्सी अपनी साइन के साथ आनंद को रिटर्न गिफ्ट के रूप में दी। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारत के लिए क्रिकेट खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। मेरा यहां तक पहुंचने का रास्ता काफी मुश्किल भरा रहा है। जिस तरह से मुझे आपका प्यार मिला है, उसने मुझे अभिभूत कर दिया है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने आज नई एसयूवी थार गाड़ी को ड्राइव करते हुए अपने घर लाया। आज मैं श्री आनंद महिंद्रा के प्रति बहुत आभार प्रकट करता हूं। मेरी यात्रा और उसकी सराहना के लिए धन्यवाद। क्रिकेट के प्रति आपके प्यार को देखते हुए गाबा टेस्ट की जर्सी आपको भेंट कर रहा हूं।”

इन छह खिलाड़ियों को आनंद ने गिफ्ट देने का किया था वादा

बता दें कि आनंद महिंद्रा ने टी नटराजन, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को महिंद्रा थार गिफ्ट करने का एलान किया था। इन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में अहम योगदान दिया था, जिससे खुश होकर आनंद ने ये एलान किया था।

यह भी पढ़े: नारद मुनि का श्राप बन गया विष्णु और मां लक्ष्मी के वियोग का कारण…

IPL 2021 में एक्शन में दिखेंगे नटराजन

गौरतलब है कि नटराजन फिलहाल आईपीएल 2021 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़ गए हैं। वह इस टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं। पिछले सीज़न में अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में जगह मिली थी। जहां उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया।