अमिताभ बच्चन ने दी पान मसाला के विज्ञापन पर सफाई, बताया क्यों किया था ये ऐड?

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स इन दिनों किसी भी तरह के विज्ञापनों में नजर आने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। पहले जहां सिर्फ अजय देवगन पान मसाला का विज्ञापन कर रहे थे, वहीं अब शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार भी पान मसाले का विज्ञापन करते हुए टीवी स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं।

अमिताभ ने किया कमला पसंद का एड

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को पान मसाले का विज्ञापन करते हुए देखकर उनके फैंस का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। अमिताभ बच्चन की छवि और उनके औरा का जादू ऐसा रहा है कि बड़े से बड़ा कलाकार उनके आगे बौना हो जाता है। पूरा बॉलीवुड जगत उनकी रिस्पेक्ट करता है लेकिन इस बार अमिताभ का एक एड करना उन्हें भारी पड़ गया है।

गुस्साए फैंस ने किया बिग बी को ट्रोल

उनके खुद के फैंस ही अमिताभ बच्चन के खिलाफ हो गए और सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त करने लगे। काफी ट्रोल किए जाने के बाद अब महानायक ने खुद इस बारे में सफाई देते हुए कुछ ट्वीट किए हैं। एक यूजर ने जब अमिताभ से पूछा कि आपको क्या जरूरत पड़ी इस तरह का विज्ञापन करने की तो उन्होंने सफाई में कहा कि इससे उन्हें धनराशि मिलती है।

अमिताभ बच्चन ने मांगी फैंस से माफी

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में फैंस से माफी मांगते हुए लिखा- मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां, यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था।

अमिताभ बोले- हां मुझे भी पैसे मिलते हैं

अमिताभ ने लिखा, ‘…लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि (पैसे) मिलती है। लेकिन हमारे उद्योग में जो बहुत से लोग काम कर रहे हैं जो कि कर्मचारी हैं उनको भी काम मिलता है और धन भी। और मान्यवर टटपुंजिया शब्द आपके मुख से शोभा नहीं देता है। और ना ही हमारे उद्योग के अन्य कलाकारों को शोभित करता है।’