बंगाल चुनाव में लगेगा अमित शाह का चौका, बढ़ जाएगी बीजेपी की ताकत

राजनीतिक रस्साकशी का सबसे दिलचस्प अखाड़ा बन चुके पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का चौका लगने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि अमित शाह के इस चौके से बचे हुए छह चरण के चुनाव में बीजेपी को नई ताकत मिलेगी।

अमित शाह शुक्रवार को यहां करेंगे चुनावी रैलियां

दरअसल, अमित शाह एक बार फिर चुनाव प्रचार के लिए बंगाल आ रहे हैं। एक दिन पहले गुरुवार को राज्य में दूसरे चरण का मतदान हुआ है और 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो जनसभाओं को संबोधित किया था और चुन-चुन कर ममता बनर्जी पर हमला बोला था।

प्रधानमंत्री मोदी के हमले से लेकर तिलमिलाई ममता ने तीखी नाराजगी जताई थी और पूछा था कि चुनाव के दिन प्रधानमंत्री को जनसभा की अनुमति क्यों होती है? अब एक दिन बाद आज शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं।

माना जा रहा है कि ममता की नाराजगी और आरोपों को लेकर वह तीखे जवाब दे सकते हैं। उनकी पहली जनसभा सुबह 11:00 बजे कूचबिहार जिले में है जबकि दूसरी दोपहर 12:30 बजे अलीपुरद्वार में होनी है। तीसरी जनसभा दक्षिण 24 परगना में होगी।

यह भी पढ़ें: किसान नेता ने मोदी सरकार को फिर दी चेतावनी, किसान आंदोलन में भरा नया जोश

यहां वह रोड शो भी करने वाले हैं। आखरी सभा शाम 4:30 बजे हुगली जिले के आरामबाग में होगी। इन सभी क्षेत्रों में तीसरे चरण में वोटिंग होनी है। शाह की जनसभाओं पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।