हेमंत सोरेन पर बरसे अमित शाह, कहा- झारखंड के सीएम तो आदिवासी हैं लेकिन उनकी सरकार आदिवासी विरोधी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड में है। झारखंड के चाईबासा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने हेमंत सोरेन और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साथा। अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन भाई ने भ्रष्टाचार बढ़ाया और आदिवासी जमीन घुसपैठियों को देने का काम किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जनजातीय महिलाओं की रक्षा करने के बजाय अपनी वोट बैंक की राजनीति करने का काम किया है। मुझे भरोसा है कि 2024 में बीजेपी बहुमत से जीतेगी। इकसे साथ ही उन्होंने सवाल किया कि घुसपैठियों से आदिवासियों की रक्षा करने की जिम्मेदारी हेमंत सोरेन सरकार की है कि नहीं? हेमंत भाई..अब सब आपको जान गए हैं, अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए आदिवासियों की रक्षा और उनके भविष्य के साथ जो आप छेड़खानी कर रहें इसके लिए यहां के लोग आपको माफ नहीं करेंगे।

अपना हमला जारी रखते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यहां युवाओं और माताओं-बहनों को धोखा देने का काम किया जा रहा है। खाद्यान, रोजगार और शिक्षा के नाम पर धोखा दिया जा रहा है। अगर नौकरियां देने की हिम्मत नहीं है तो कुर्सी खाली कर दो… हम झारखंड में नौकरी देने का काम कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा, रोड, विद्युत… हर क्षेत्र में काम किया था लेकिन हमारे बाद आई सरकार ने झारखंड को तबाह कर दिया। इस राज्य का मुख्यमंत्री तो आदिवासी है लेकिन सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है। उन्होंने दावा किया कि आज झारखंड में आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले सक्रिय हैं… और हेमंत भाई, अपनी किसी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे हैं। शाह ने कहा कि अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए जो आप कर रहे हो उसके लिए आपको माफी नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर RJD नेता का विवादित बयान, बोले- नफरत की जमीन पर हो रहा…

अमित शाह ने कहा कि आज झारखंड में जनजातीय महिलाओं से जबरदस्ती शादी कर उनकी जमीन को हड़पा जा रहा है। हेमंत जी, वोटबैंक का लालच जनजातीय हितों से ऊपर नहीं हो सकता। झारखंड की जनता जाग चुकी है और अब ये अन्याय नहीं सहा जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं आज झारखंड के लोगों को कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, आने वाले कुछ ही दिनों में नक्सलवाद खत्म होगा और झारखंड में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि हमने आदिवासी कल्याण के लिए बजट को 86 हजार करोड़ रुपये किया है और 1 करोड़ आदिवासी भाइयों के घर में पीने का पानी पहुंचाया है।