अमित शाह ने ममता के ठीक होने की जताई उम्मीद,बोले- इस्तीफा देने में समर्थ हो दीदी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल में पांच चरणों में जिन 180 सीटों पर मतदान हुआ है उनमें से 122 से अधिक सीटें भाजपा जीतेगी। पूर्व बर्द्धमान जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम में भाजपा उम्मीदवार से हार जाएंगी और उसके बाद उन्हें यहां से जाना होगा।

उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में पांच चरण के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हतोत्साहित हैं क्योंकि भाजपा 122 से अधिक सीटों पर उनसे आगे है।’ शाह ने कहा, ‘शुभेंदु अधिकारी (भाजपा उम्मीदवार) नंदीग्राम से चुनाव जीतेंगे।’ गृह मंत्री ने आगे कहा कि बनर्जी को उनके कद के मुताबिक बड़ी हार के साथ विदा किया जाना चाहिए।

अमित शाह ने दावा किया कि देश के नागरिकों को प्रदत्त लाभ अवैध प्रवासी ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘आपके और मेरे जैसे लोग तो दीदी के लिए लिए दोयम दर्जे के नागरिक हैं जो उनके वोट बैंक के लिहाज से कोई मायने नहीं रखते हैं।’

इसके साथ ही अमित शाह ने ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट का जिक्र करते हुए कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि दो मई के पहले दीदी के पैर की चोट ठीक हो जाएंगे। ताकि जब वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने जाएं तो अपने पैरों पर चलकर जाने में समर्थ हों।’ उन्होंने ने कहा कि बीजेपी ममता दीदी से काफी आगे है। हम बम, बंदूक और बारूद के मॉडल को विश्वास, विकास और विकास और व्यापार से बदलना चाहते है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बेकाबू कोरोना पर पीएम मोदी ने दिखाई गंभीरता, अफसरों से ली जानकारी

अमित शाह ने टीएमसी सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा, ‘दीदी के पास बंगाल के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है। दीदी बंगाल में 12 मिनट भाषण करती हैं और 10 मिनट मोदी जी को और मुझे गालियां बोलती हैं, दो मिनट सुरक्षा बलों को कोसती हैं। बंगाल का युवा आज रोजगार के लिए बंगाल से बाहर जा रहा है। हमने ने तय किया है कि पांच साल के अंदर हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार देने का काम बीजेपी सरकार करेगी।’