महाराष्ट्र की राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, सामने आया पहला बयान

महाराष्ट्र की राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच उद्धव सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde ) का बयान सामने आया है। शिवसेना ( Shiv Sena ) से बगावत के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं। बालेसाहेब के हमें हिंदुत्व सिखाया है। हम सत्ता के लिए कभी भी धोखा नहीं देंगे।

सीएम आवास पहुंचे शिंदे समर्थक 3 विधायक उद्धव के मंत्री बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद साहेब ने हमें धोखा देना नही सिखाया है। इस बीच शिंदे ( Eknath Shinde ) समर्थक 3 विधायकों को उद्धव आवास लाया गया है। इसमें दादा भूसे, संजय राठौर और संजय बांगड़ शामिल हैं। तीनों की मुलाकात सीएम उद्धव ठाकरे से हुई है।

बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। पहले राज्यसभा चुनाव और सोमवार को MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद मंत्री और शिवसेना के सीनियर नेता एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत चले गए हैं। उनके साथ समर्थक विधायक भी हैं। बताया जा रहा है कि शिंदे अपने समर्थक विधायकों के सूरत के फाइव स्टार होटल में रुके हैं।

आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर ओपी राजभर ने दिया विवादित बयान, बोले- प्रचार में चल रहे अश्लील गाने

तीनों घटक दल एक साथ

इससे पहले महाराष्ट्र के सियासी संकट पर शरद पवार ( Sharad Pawar ) ने कहा था कि महाराष्ट्र में तीसरी बार ऐसा हो रहा है। वह बोले कि NCP का कोई विधायक इधर से उधर नहीं गया है। एकनाथ शिंदे की नाराजगी शिवसेना का आंतरिक मामला है। क्या ठाकरे की सरकार गिरेगी? इसपर पवार ने कहा कि कोई ना कोई विकल्प सरकार बचाने का निकल आयेगा। पवार ने कहा कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना तीनों ही एक साथ हैं।