यूपी में 11 IPS अधिकारियों के साथ 32 जिला आबकारी अधिकारियों के भी हुए तबादले

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 32 आबकारियों अधिकारियों समेत 11 IPS अधिकारियों का शुक्रवार 23 जून को तबादला कर दिया। तबादलों के इस क्रम में चार जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए है। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर को अलीगढ़ रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह को गाजियाबाद। तो अलीगढ़ रेंज के डीआईजी आनंद राव कुलकर्णी को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा 2009 बैच के एसएसपी मुनिराज जी. को मुरादाबाद रेंज का डीआईजी बनाया गया है।

बता दें कि मुनिराज जी. अयोध्या के एसएसपी थे, जिन्हें अब डीआईजी बनाया गया है। तो वहीं, 2012 बैच के बलिया के SP राजकरन नय्यर को अयोध्या का एसएसपी बनाया गया है। शाहजहांपुर के एसपी एस.आनंद को बलिया का एसपी बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है

गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त रवि कुमार को आगरा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। फर्रुखाबाद के एसपी अशोक कुमार मीना को शाहजहांपुर का एसपी बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे शुभम पटेल को गाजियाबाद कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। आगरा में पुलिस उपायुक्त विकास कुमार को फर्रुखाबाद का एसपी बनाया गया है।

तबादलों की सूची लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से जारी कर दी गई है। योगी सरकार की यह तबादला एक्सप्रेस केवल पुलिस विभाग में ही नहीं, बल्कि आबकारी विभाग में भी चली है। योगी सरकार ने शुक्रवार को 32 जिलों के आबकारी अधिकारी भी बदले है। सुबोध श्रीवास्तव को डीईओ नोएडा बनाया गया है।

वहीं राकेश बहादुर सिंह को मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा प्रदीप दुबे आबकारी अधिकारी हरदोई बनाए गए है। रविशंकर पासवान को डीईओ सहारनपुर की जिम्मेदारी दी गई है। ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी को डीईओ कुशीनगर, अभय गंगवार को एईसी धामपुर, अखिलेश सिंह को डीईओ अंबेडकरनगर की जिम्मेदारी दी गई है।

अतुल कुमार श्रीवास्तव को डीईओ गोंडा, नवीन सिंह को डीईओ बागपत, अनूप शर्मा को डीईओ एटा, पवन कुमार को डीईओ आजमगढ़, कुलदीप दिनकर को डीईओ बाराबंकी, वरुण कुमार को डीईओ बिजनौर, मृत्युंजय प्रताप सिंह को डीईओ बलरामपुर, आर पी वर्मा को डीईओ महोबा बनाया गया है।

निरंकार नाथ पांडेय को एईसी प्रवर्तन सहारनपुर, राजवीर सिंह को डीईओ खीरी, राजेश प्रसाद को डीईओ कौशांबी, संतोष कुमार को एआरसी कायमगंज डिस्टिलरी फर्रुखाबाद, घनश्याम मिश्र को डीईओ श्रावस्ती, राजेन्द्र प्रसाद को डीईओ बांदा, सुधीर कुमार को डीईओ फर्रुखाबाद औऱ योगेन्द्र सिंह को एईसी लाइसेंस बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर: संगठनों के प्रदर्शन के बाद सरकार का बड़ा आदेश

वहीं, एसपी पांडे को एईसी जैन डिस्टिलरी बिजनौर, उदय प्रकाश को डीईओ शाहजहांपुर, पीके गिरि को चिलवरिया जिला बहराइच, कृष्ण मोहन को डीईओ हाथरस, बीरबल माणिक को एईसी प्रवर्तन लखनऊ, बजरंग बहादुर सिंह को एईसी प्रवर्तन 4 मेरठ, नरेंद्र कुमार सोनकर को एईसी-एनएफएफ अलीगढ़, उमेश चन्द्र पांडे को डीईओ जौनपुर और राजेश त्रिपाठी को डीईओ बस्ती बनाया गया है।