अलका लांबा होंगी एसआईटी के सामने पेश: कांग्रेस नेत्री ने कहा- ‘मैं डरने वाली नहीं हूं, आप की तरह नहीं मांगूंगी माफी’

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के मामले में पंजाब पुलिस कवि कुमार विश्वास के बाद आप की पूर्व विधायक व कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के घर पहुंची। पंजाब पुलिस की रोपड़ पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए 26 अप्रैल को तलब किया है। 

बुधवार को पुलिस की टीम ने अलका के घर पहुंची और उन्हें समन तामील कराया। इसके तहत लांबा को 26 अप्रैल या उससे पहले थाना सदर रोपड़ में सुबह 10 बजे एसआईटी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। वहीं, समन पर प्रतिक्रिया देते हुए अलका लांबा ने कहा कि वह पंजाब जरूर जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैं डरने वाली नहीं हूं।’

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब पुलिस द्वारा दिए गए कानूनी नोटिस के मुताबिक 26 अप्रैल मंगलवार सुबह 9 बजे एसआईटी के सामने पेश होने के लिए रूपनगर पंजाब जाऊंगी। जो कहा उस पर सदा अडिग रहूंगी, डरने वालों में से नहीं हूं। ना ही आप की तरह नशा माफियाओं से लिखित में माफी मांगकर डरकर घर बैठ जाने वालों में से हूं।

कांग्रेस नेता अलका लांबा को भी समन

आपको बता दें कि अलका लांबा पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले 20 फरवरी को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गलत बयानबाजी की थी। इस पर रोपड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

वहीं, रोपड़ पुलिस ने सदर थाने में हाल ही में एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर कुमार विश्वास के खिलाफ दुष्प्रचार करने, भावनाओं को ठेस पहुंचाने, झूठ फैलाकर बदनाम करने और साजिश रचने संबंधी विभिन्न धाराओं- 153, 153ए, 323, 341, 505, 505(2), 506 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया था। इसी सिलसिले में बुधवार सुबह रोपड़ पुलिस की टीम इंस्पेक्टर सुमित मोर के नेतृत्व में कुमार विश्वास से घर पहुंची और उन्हें नोटिस रिसीव कराया।

यह है मामला

पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिनों में कुमार विश्वास ने 16 फरवरी को मीडिया में एक वीडियो इंटरव्यू में यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री या खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। विश्वास का कहना था कि केजरीवाल ने एक दिन उन्हें कहा था कि आप चिंता मत करें मैं एक दिन स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा।

जब मैंने केजरीवाल को स्वतंत्र सूबे वाली बात कर अलगाववाद का हवाला दिया तो केजरीवाल ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो मैं स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा। इसके जवाब में 18 फरवरी को केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि कुमार विश्वास तो हास्य कवि है, कुछ भी कह देता है। उन्होंने आगे कहा कि कवि का शुक्रिया, जिसने आतंकी को पकड़ लिया। मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं।

आजम खां के परिवार से मिले जयंत चौधरी: सपा से नाराजगी की खबर के बीच आरएलडी अध्यक्ष की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा

मैं अस्पताल बनवाता हूं, बिजली फ्री करता हूं, लोगों की सेवा करता हूं। इसके बाद प्रदेश की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप की बाढ़ सी आ गई थी। राहुल गांधी ने सरहिंद अनाज मंडी में एक रैली के दौरान कहा कि पिछले चुनाव में केजरीवाल एक आतंकी के घर रुके थे। इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के प्रतिबंधित सिख फार जस्टिस (एसएफजे) से संबंध और चुनाव में सहयोग लेने के आरोपों की जांच कराने की मांग की थी।