आजम खान के समर्थन में खड़े हुए अखिलेश यादव, योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

पिछले कुछ महीनों से जेल में बंद समाजवादी पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को अब सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव का साथ मिला है। दरअसल, सोमवार को अखिलेश यादव ने आजम खान का नाम लेते हुए यूपी की सत्तारूढ़ योगी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आजम खान का साथ देते हुए ट्वीट किया है कि राज्य सरकार को सपा सांसद पर लगाये गए झूठे मुकदमे में हार मिलेगी।

अखिलेश ने ट्वीट पर किया बाद हमला

अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट  कर लिखा कि जिस प्रकार हाथरस कांड में बीजेपी सरकार के झूठ की पोल खुली है, उससे उत्तर प्रदेश में झूठे मुकदमों की कलई खुलनी शुरू हो गयी है। न्यायपालिका और लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए हमें पूरा भरोसा है कि आजम खान साहब के खिलाफ झूठे मुकदमे में भी राज्य सरकार को हार मिलेगी और उन्हें बहुत जल्द इंसाफ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: बीजेपी के किसान सम्मलेन के खिलाफ सपा ने बनाया मास्टर प्लान, तैयार है रूपरेखा

आपको बता दें कि इस समय आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला और पत्नी फातिमा तीनों जेल में बंद हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला पर फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर पैन कार्ड बनवाने का आरोप है। आजम खान के खिलाफ 11 और मामले दर्ज होने के बाद उनके खिलाफ दर्ज कुल मामलों की फेहरिस्त बढ़कर 100 तक पहुंच गई है। हालांकि 86 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है।