अखिलेश यादव ने बख्शी का तालाब स्थित राधा कृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार की कही बात

नगर पंचायत बख्शी का तालाब लखनऊ के भौली गांव में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव ने अजय रतन सिंह चौहान की बहन मोनिका सिंह को आशीर्वाद देने आए थे। इस अवसर पर माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भौली के प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर जो 400 वर्ष पुराना है, उसके दर्शन किये और उन्होंने कहा इसके जीर्णोद्धार हेतु मैं पूरा सहयोग करूंगा। भौली गांव के ही प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया लखनऊ जिले में स्थित बख्शी का तालाब का गांव भौली पूर्व में भी काफी चर्चा में रहा है, मै यहां का निवासी हूं।

यहां पर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में 1942 में प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रद्धेय जवाहरलाल नेहरू, श्रद्धेय स्वर्गीय चंद्रभान गुप्ता एवं भारत के महानतम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व स्व. अटल बिहारी बाजपेई ने यहां पर जनता को संबोधित किया है। माननीय मुलायम सिंह के भी बख्शी का तालाब से बहुत गहरे संबंध रहे है।

यह भी पढ़ें: कंगना और दिलजीत दोसांझ में फिर छिड़ी जंग ,लगाया किसानों को भड़काने का आरोप


इस अवसर पर वयोवृद्ध हिंदी संस्थान के प्रसिद्ध कवि उदय प्रताप सिंह, कालिका सिंह व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव संजीव यादव, पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चौधरी, क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, नीरभ सिंह चौहान, सानू सिंह, संदीप सिंह, बीएनसीटी कॉलेज के वाइस चेयरमैन रजत सिंह पटेल, राजू सिंह, वीरू सिंह, पाटेश्वरी सिंह, सरोज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, सुबोध सिंह, रूपेंद्र सिंह सहित 800 से अधिक लोगों ने आदरणीय जी का स्वागत किया।