दिल्‍ली में अखिलेश यादव और तेलंगाना के CM केसीआर की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को नई दिल्‍ली में एक बैठक की। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। मालूम हो कि मुख्यमंत्री केसीआर (Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao) दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। दोनों नेताओं के बीच बैठक डेढ घंटे से अधिक समय तक चली।

माना जा रहा है कि इस बातचीत में राष्ट्रपति चुनाव और 2024 के आम चुनाव शीर्ष एजेंडे के तौर पर शुमार रहे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने मौजूदा राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। गौरतलब है कि केसीआर कांग्रेस को छोड़कर सभी समान विचारधारा वाले दलों के साथ भाजपा विरोधी गठबंधन (तीसरा मोर्चा) बनाने की कोशिशों में जुटे हैं।

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर शुरू हुआ एक और विवाद, तहखाने को लेकर व्यास परिवार के वंशजों ने ठोंका दावा

समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ राष्ट्रीय राजधानी में मोहल्ला क्लिनिक का दौरा भी करेंगे। दोनों मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार के एक स्कूल का भी दौरा करेंगे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री 22 मई को देशव्यापी किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के 600 परिवारों को सांत्वना देने के लिए चंडीगढ़ का भी दौरा करेंगे। केसीआर हर पीड़‍ित परिवार को 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के रूप में चेक वितरित करेंगे।