अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले- यूपी में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित

समाजावदी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उन्नाव काण्ड ने साबित कर दिया है कि महिलाएं तो सबसे ज्यादा असुरक्षित यूपी में ही हैं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव का पत्ता खोलते हुए कहा कि समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन करेंगे।

समान विचारधारा वाले दलों से करेंगे गठबन्धन

अखिलेश यादव शनिवार को थाना देवा इलाके में स्थित मैनाहार गांव में जैदपुर विधानसभा के विधायक गौरव रावत के नवविवाहित जीवन की शुरूआत में आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि बहुत काम लोगों को सौभाग्य प्राप्त होता है कि पहले वह विधायक बने और फिर उनकी शादी हो। इसीलिए वह विधायक गौरव रावत को नए जीवन के आरम्भ पर बधाई देते हैं।

मुख्यमंत्री लखनऊ से बाहर आकर किसानों का दर्द जाने

योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लखनऊ से बाहर निकलें और किसानों का दर्द समझ लें। किसान आंदोलन पर किसी पार्टी ने सबसे ज्यादा अग्रणी भूमिका निभाई तो वह समाजवादी पार्टी थी। वैक्सीन मामले पर कहा कि सरकार की व्यवस्था ठीक नहीं है। जब उनकी सरकार आएगी तो सबको फ्री में वैक्सीन लगेगी।

यह भी पढ़ें: नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल हुए सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन, सपोर्ट में उतरे फरहान अख्तर

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के सम्बन्ध में चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन के सवाल पर कहा कि सभी समान विचारधारा वाले छोटे दलों से गठबंधन होगा।