माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ योगी के एक्शन से अखिलेश बौखलाए : सिद्धार्थनाथ

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ योगी का एक्शन रास नहीं आ रहा। दरअसल मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और इत्र कारोबारी पीयूष जैन जैसे लोगों के काले धंधों को खाद-पानी सपा सरकार से ही मिलती थी। ये लोग अखिलेश के खासमखास थे। अब जब अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टोलेंस की नीति के तहत एक्शन हो रहा है तो अखिलेश तिलमिलाए हैं। बौखलाहट में वह लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सोमवार को जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने वह कर दिखाया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाकर योगी ने बता दिया कि दमदार सरकार क्या होती है।

सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि अब माफियाओं द्वारा जबरन कब्जाई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनवाकर वह ये भी साबित कर रहे हैं कि उन्हें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति की चिंता है।

सैन्य धाम का निर्माण कार्य जल्द हो शुरू: मुख्यमंत्री

सिद्धार्थनाथ ने कहा कि अभी माफियाओं पर सख्ती के जो कार्य हो रहे हैं, वे बानगी मात्र है। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।