अखिलेश ने बोला बड़ा हमला, योगी सरकार पर लगाया यूपी चुनाव में साजिश रचने का आरोप

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतकर अपनी खोई सत्ता दोबारा हासिल करने की जद्दोजहद में जुटे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी बूथ पर साजिश करने में जुटी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान का सम्मान नहीं करती है।

अखिलेश यादव का दावा- सपा को बहुमत का जनसमर्थन प्राप्त

सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी लोकतंत्र के साथ ठगी करने की रणनीति बना रही है। दूसरे राज्यों से आरएसएस के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है, ताकि बूथ स्तर पर षड्यंत्र किया जा सके।

अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत का जनसमर्थन प्राप्त है। इसी से भयभीत होकर बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था की पवित्रता नष्ट करना चाहती है। बीजेपी का यह कृत्य भारतीय संविधान और जनभावनाओं के विरुद्ध है। बीजेपी सरकार ने राज्य में न सिर्फ अराजकता पैदा की है बल्कि राज्य का विकास रोककर महापाप किया है। जनादेश को बीजेपी छल कपट से अपमानित करने पर तुली हुई है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता को संदिग्ध बना दिया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक नवयुवक द्वारा ‘डिजिटल सेंधमारी‘ करके नकली वोटर आईडी कार्ड बनाया जाना बेहद गम्भीर है। ऐसे घपलों के लिये पूरे राज्य में जांच हो, पता तो चले कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है। ये चुनाव आयोग की सुरक्षा नहीं बल्कि गरिमा का विषय है। इस प्रकार की अनेक घटनाओं से लोकतंत्र शर्मसार हो रहा है।

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता के घमंड में नागरिक अधिकारों को कुचल दिया है। अधिनायकशाही मानसिकता से विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। नौजवान हताश है उनके साथ धोखा किया गया है। महिलाएं डरी हुयी हैं। किसान बेहाल हैं। अर्थव्यवस्था दुर्दशा की शिकार है। बीजेपी सरकार की कुनीतियों से आम-आदमी त्रस्त है। ऊबी हुई जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जनसमर्थन से उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया तय है।