प्रियंका की गिरफ्तारी के बाद राहुल ने कसी कमर, लखीमपुर हिंसा को लेकर किया बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को किसान प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटना की आग अब पूरे देश में फ़ैल हुई है। इस घटना को लेकर विपक्ष पूरी तरह से आक्रामक हो उठा है। इस मामले में बीते दिनों हुई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की गिरफ्तारी के बाद अब राहुल गांधी ने कमर कस ली है। उन्होंने बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि बुधवार को बे भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लखीमपुर खीरी हिंसा के मृतक के परिजनों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जायेंगे।

राहुल गांधी ने कहा- किसानों पर आक्रमण कर रही है सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसानों पर सरकार आक्रमण कर रही है। उन्होंने कहा कि वे बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ लखनऊ जाएंगे। वहां से वे लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गये किसानों के परिजनों से मिलने जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को लखनऊ में थे लेकिन मृत किसानों के परिजनों से मिलने नहीं गये। राहुल ने कहा कि वे किसानों की लड़ाई में उनके साथ हैं।

राहुल ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि वहां मात्र तीन लोगों के साथ लखीमपुर खारी जाना चाहते हैं। वह सभी नियमों का पालन करते हुए वहां पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो मृत किसानों के परिजनों से मिलकर उनके दुख में शामिल होना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: धर्मांतरण मामले के खुलासे के बाद शाहीन बाग पहुंची एटीएस, चलाया सर्च अभियान

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के साथ आज प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।