इस्तीफा देने के बाद रूपाणी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान

गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अब मुझे पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे मैं नयी ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में पूर्ण करूंगा।

रूपाणी ने बताई बीजेपी की विशेषता

यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ” मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे एक पार्टी कार्यकर्ता को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। मुख्यमंत्री के रूप में मिले इस दायित्व को निभाते हुए मेरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा है।”

रूपाणी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गुजरात ने समग्र विकास तथा सर्वजन कल्याण के पथ पर आगे बढ़ते हुए नए आयामों को छुआ है। गुजरात के विकास की यात्रा में गत पांच वर्षों में मुझे भी योगदान करने का जो अवसर मिला, उस के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता हूं। मेरा मानना है कि अब गुजरात के विकास की यह यात्रा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नए उत्साह व नयी उर्जा के साथ नए नेतृत्व में आगे बढ़नी चाहिए। यह ध्यान रखकर मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद के दायित्व से त्यागपत्र दे रहा हूं।

रुपाणी ने कहा कि संगठन और विचारधारा आधारित दल होने के नाते भारतीय जनता पार्टी की यह परंपरा है कि समय के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहे हैं। यह हमारी पार्टी की विशेषता है कि जो दायित्व पार्टी द्वारा दिया जाता है, पूरे मनोयोग से पार्टी कार्यकर्ता उसका निर्वहन करते हैं। मुख्यमंत्री के रूप में मिले दायित्व का निर्वहन करने के बाद अब मैने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देकर पार्टी के संगठन में नई ऊर्जा के साथ काम करने की इच्छा जताई है। अब मुझे पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे मैं नयी ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में पूर्ण करूंगा।

गुजरात की जनता के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए रूपाणी ने कहा कि चाहे विगत पांच वर्षों में हुए उपचुनाव हों अथवा स्थानीय निकाय के चुनाव हों, पार्टी और सरकार को गुजरात की जनता का अभूतपूर्व समर्थन, सहयोग और विश्वास मिला है। गुजरात की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी की ताकत भी बनी है और मेरे लिए लगातार जनहित में काम करते रहने की उर्जा भी रहा है। हमारी सरकार ने प्रशासन के चार आधारभूत सिद्धांतों पारदर्शिता, विकासशीलता, संवेदनशीलता एवं निर्णायकता के आधार पर जनता की सेवा करने का यथाशक्ति प्रयत्न किया है। इस कार्य मे मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों, विधानसभा के सभी सदस्यों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनता का संपूर्ण सहयोग मिला है। मैं सभी का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

यह भी पढ़ें: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तालिबान ने लिया बड़ा निर्णय, 5 देशों को भेजा था आमंत्रण

कोरोना के कठिन दौर की चर्चा करते हुए रूपाणी ने कहा कि हमारी सरकार ने दिन रात अथक मेहनत कर गुजरात की जनता को यथासंभव सुरक्षित रखने का प्रयत्न किया है। साथ ही टीकाकरण के काम में भी गुजरात अग्रसर रहा है और हमने इसमें बहुत सारे नये कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसका मुझे बहुत संतोष है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुझे प्रशासनिक विषयों में नए अनुभवों को जानने-समझने का अवसर मिला है तथा पार्टी के कामकाज में भी उनका सहकार व सहयोग मेरे लिए अमूल्य है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का सहयोग और मार्गदर्शन भी मेरे लिए अटूट रहा है। मेरे त्यागपत्र से गुजरात में पार्टी के नए नेतृत्व को अवसर मिलेगा तथा हम सब एकजुट होकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गुजरात की इस विकास यात्रा को नई उर्जा, नए उत्साह और नए नेतृत्व के साथ आगे लेकर जाएंगे।