बंदायू रेप केस: प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद जागी योगी सरकार, उठाया बड़ा कदम

उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले में महिला के साथ हुई दरिंदगी की घटना ने अभी सियासी रूप लेना शुरू ही किया है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर दिया है। दरअसल, इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का ट्वीट सामने आने के बाद सीएम योगी ने इस घटना के आरोपी महंत को गिरफ्तार करने के लिए यूपी एसटीएफ को आदेश दिया है।अब एसटीएफ और जिला पुलिस साथ मिलकर इस घटना की जांच करेगी।

योगी ने दिया ये आदेश

इसके अलावा इस मामले में मुख्य आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की 4 टीमें दबिश दे रही हैं। वहीं, डीएम ने कहा है कि मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। साथ ही इस घटना के आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

आपको बता दें कि बीते रविवार को उघैती इलाके में 50 वर्षीय महिला अपने गांव के मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। जिसके बाद महिला का शव संदिग्ध हालात में मिला था। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो गैंगरेप की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें: महिला से हुई दरिंदगी को लेकर कांग्रेस ने बोला हमला, योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि दरिंदों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाला था, जिसकी वजह से महिला के अंदरूनी शरीर में काफी चोटें आई। महिला के शरीर घाव के कई निशान मिले हैं। इतना ही नहीं, महिला के शरीर की कई हड्डियां भी टूटी मिली हैं। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।