नमाज के बाद फलस्तीन का झंडा फैराने की युवक ने की अपील,सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी जंग के बीच उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने घर और गाड़ी पर फ्लीस्तीनी झंडा लहराने की अपील की थी। इस मामले में सरायमीर थाना पुलिस ने गुरुवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने अपने फेसबुक पेज आजमगढ़ एक्सप्रेस पर यह पोस्ट किया था।

सरायमीर कस्बा के उत्तरी चुड़िहार मोहल्ला निवासी यासिर अख्तर पुत्र रायलऐन ने अपने फेसबुक पेज आजमगढ़ एक्सप्रेस पर फलस्तीन का झंडा लहराने की अपील की थी। उसने फेसबुक पर लिखा था कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सभी लोग अपने घरों व वाहनों पर फिलिस्तीनी झंडा लहराएं।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक ने देशद्रोहियों को दी बड़ी चेतवानी, याद दिलाया इजरायल का हश्र

यासिर की इस हरकत को सरायमीर पुलिस ने गंभीरता से लिया और थाने में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सर्विलांस सेल की मदद से सरायमीर थाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपी युवक यासिर अख्तर को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया।एसओ अनिल सिंह ने बताया कि यासिर की कवायद देश के सरकार के फैसले व निर्णय के खिलाफ है, जिसके चलते ही उसकी गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।