मनीष सिसोदिया के बाद अब सौरभ भारद्वाज का दावा, दिल्‍ली में ऑपरेशन Lotus  फेल, AAP विधायकों को इतने करोड़ का ऑफर

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि दिल्ली में सरकार गिराने के लिए बीजेपी की ओर से ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाया गया था, लेकिन ये ऑपरेशन सफल नहीं हुआ। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी ने AAP विधायकों को 5-5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था।

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए दावा किया, “बीजेपी के नेताओं द्वारा AAP विधायकों को फोन किये जा रहे हैं कि आप हमारे साथ आ जाइए। 5-5 करोड़ रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। पहले 2014 में AAP ने ऑपरेशन लोटस का पर्दाफाश किया था। अब 2022 में फ़िर फेल करेंगे।”

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, “ऑपरेशन लोटस क्या है? बीजेपी मुख्यालय से ऑपरेशन लोटस चलाया जाता है। जिस भी राज्य में जनता बीजेपी को हरा देती है, वहां बीजेपी दूसरी पार्टियों के एमएलए ख़रीद कर सरकार बना लेती है। मध्य प्रदेश, गोवा, कर्नाटक के बाद पिछले महीने महाराष्ट्र में शिव सेना से विधायकों को तोड़ कर बीजेपी ने सरकार बनाई।”

सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए ऑपरेशन लोटस फेल बताया था। उन्होंने मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था, “इसका मतलब सीबीआई -ईडी की रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में AAP की सरकार गिराने के लिए की गयी? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है। ऑपरेशन लोटस फेल हो गया।”

बता दें कि सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि बीजेपी ने उन्हें ऑफर दिया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है। AAP तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई, ईडी के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों -षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।”

भाजपा विधायक टी. राजा पर पैगंबर के अपमान का आरोप, सिर तन से जुदा के लगे नारे; पुलिस ने किया अरेस्ट

सिसोदिया ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें सीएम कैंडिडेट बनाने का ऑफर दिया। उन्होंने लिखा था, “मुझे सीएम कैंडिडेट बनाने के ऑफर पर बीजेपी को मेरा संदेश- अरविंद केजरीवाल जी मेरे राजनैतिक गुरु है, उनसे कभी ग़द्दारी नहीं करूँगा। मैं सीएम बनने नहीं आया, मेरा सपना है कि देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, तभी तो भारत नंबर एक देश बनेगा। पूरे देश में ये काम केवल केजरीवाल जी कर सकते हैं।”