हिंदुओं के बाद अब करीना कपूर खान पर फूटा ईसाई समाज का गुस्सा, चेतवानी देते हुए की बड़ी मांग

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के खिलाफ मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत में ईसाई समाज ने करीना कपूर की किताब के टाइटल ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ पर ऐतराज जताया है। जबलपुर के ईसाई समाज ने मामले में ओमती थाने में लिखित शिकायत दी है और आरोप लगाया कि किताब के टाइटल से उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है।

टाइटल से बाइबल शब्द हटाने की मांग

हाल ही में करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान लिखी गई बुक ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ लॉन्च की थी। इसके बाद से ही पूरे देश में बुक के टाइटल का विरोध शुरू हो गया है। इसी के मद्देनजर जबलपुर में सर्व ईसाई महासभा ने आरोप लगाया है कि करीना ने किताब में बाइबिल शब्द का इस्तेमाल कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसे देश के ईसाई समुदाय को ठेस पहुंची है। महासभा ने मांग की है कि करीना की किताब के टाइटल से बाइबल शब्द हटाया जाए।

यह भी पढ़ें: पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा का नाम आने पर भड़क उठी कंगना, खोल दी पूरी इंडस्ट्री की पोल

महासभा की चेतावनी मामला नहीं दर्ज किया तो जायेंगे कोर्ट

करीना के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे महासभा के लोगों से ओमती थाना पुलिस ने आवेदन ले लिया है। इसके बाद उसकी जांच शुरू कर दी गई है। टीआई शिव प्रताप सिंह बघेल के मुताबिक, हमें शिकायत मिली है। मामले में सीनियर अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। उनके मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर, महासभा ने चेतावनी दी कि पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया, तो वे कोर्ट की शरण लेंगे।