केंद्र के बाद अब अंबानी पर भड़के किसान, काट दी टावरों से बिजली

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के गुस्से का सामना केंद्र सरकार के साथ-साथ अब अंबानी को भी करना पड़ रहा है। कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे आन्दोलन का आज 30वां दिन है। किसानों के निशाने पर अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो भी है। किसानों ने पिछले दिनों जियो की सिम कार्ड को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया तो अब जियो के टावर की बिजली भी काटी जा रही है।

खबरों के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के विभिन्न जिलों से जियो टावर के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है। हरियाणा के सिरसा सहित अन्य अनेक जिलों में ग्रामीण जियो टावर के बिजली कनेक्शन काटकर विरोध जता रहे हैं। हालांकि, इन मामलों पर जियो की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई टिप्प्णी नहीं की गई है।

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों जियो ने अपनी प्रतिद्वंदी टेलीकॉम कंपनियां- भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) पर किसानों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया था। आरोप की माने तो एयरटेल और वीआईएल यह दावा कर रही हैं कि जियो के मोबाइल नंबर को उनके नेटवर्क पर पोर्ट करना किसान आंदोलन को समर्थन होगा।

यह भी पढ़ें: अब कोटा में भी पैर पसारते दिखा कोरोना का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से आये थे 23 यात्री

नए मोबाइल ग्राहक जोड़ने के मामले में एक बार फिर जियो को सुनील मित्तल की एयरटेल ने पछाड़ दिया है। यह लगातार दूसरा माह है जब जियो पीछे हुई है। इससे पूर्व सितंबर में भी एयरटेल ने लगभग 4 वर्ष के पश्चात नए कनेक्शनों के मामले में जियो को पछाड़ा था।

ट्राई की रिपोर्ट की माने तो मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने अक्टूबर में 36.7 लाख नए ग्राहक जोड़े। इससे उसके मोबाइल कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 33.02 करोड़ पर पहुंच गई है। इसके बाद जियो ने 22.2 लाख नए मोबाइल ग्राहक बनाए। उसके कनेक्शनों की संख्या 40.63 करोड़ हो गई है।