आखिर कौन है मोनू मानेसर, जिसके कारण भड़क उठा हिंसक वाद-विवाद, जल उठा नूंह

मोनू मानेसर गुरुग्राम के एक गांव मानेसर का रहने वाला मोहित यादव, जिसके एक बयान से बवाल हो गया और नूंह में हिंसक वाद-विवाद का कारण बना। आपको बता दे, मोनू मानेसर का असली नाम मोहित यादव है और वे बजरंग दल से जुड़े हुए हैं साथ ही वह गो रक्षक के रूप में काम करते हैं। उनकी शादी हो चुकी है और उनके दो बच्चे भी हैं।

कुछ महीने पहले, भरतपुर निवासी जुनैद-नासिर के हत्याकांड के संबंध में मोनू मानेसर को आरोपी ठहराया गया था, जिसके शव भिवानी में जली हुई कार में मिले थे। इसके पश्चात, मोनू ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया था, जिससे नूंह में भड़काव शुरू हो गया। उनके विरोधकों ने इस बयान के प्रति अपना विरोध जताया और उन्हें चेतावनी दी कि उन्हें परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

आपको बता दे, सोशल मीडिया पर मोनू मानेसर का अच्छा प्रचार है, उनके फेसबुक पेज पर लगभग 83 हजार और यूट्यूब चैनल पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वे अक्सर गोरक्षा से जुड़े वीडियो अपडेट करते हैं, जिससे उन्हें विवादों में घसीटा जा रहा है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : आज प्रदेशभर में भारी बारिश की आशंका, येलो अलर्ट जारी, गंगोत्री हाईवे बंद

यह भी पढ़े : ऋषिकेश : गंगा की तेज धारा में बह गयी गुजरात की महिला, SDRF की टीम जुटी खोज में