3 दिनों में आदिपुरुष ने कमा लिए इतने रुपये, इस मामले में तोड़ा शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड

जब शाहरुख खान की पठान साल 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई तो इसने अपनी कमाई से फैंस को हैरान कर दिया था. लेकिन प्रभास की आदिपुरुष की कमाई तो शाहरुख खान की पठान से भी तेज नजर आ रही है. भारत में तो विरोध के बाद भी इस फिल्म को अच्छा कलेक्शन मिल रहा है और विदेशों में भी फिल्म बढ़िया कमाई कर रही है. आइये जानते हैं रिलीज के पहले वीकेंड में आदिपुरुष ने कितने की कमाई की.

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में ही 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी. अब फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं. Sacnilk की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन भारत में 64 करोड़ की कमाई की है. ये कलेक्शन अलग-अलग भाषाओं का है. इस लिहाज से फिल्म का तीन दिनों का कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंच चुका है जबकी अभी तीसरे दिन के ओवरसीज कलेक्शन के आंकड़े सामने नहीं आए हैं.

शाहरुख खान की पठान को इस मामले में पिछाड़ा

ऐसे में देखा जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन अभी तीसरे दिन के आंकड़ों में और इजाफा देखने को मिलेगा. फिल्म ने इसी के साथ भारत में 3 दिन के कलेक्शन के मामले में पठान को पिछाड़ दिया है. पठान ने रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में 57 करोड़, 70 करोड़ और 39 करोड़ कमाए थे. वहीं आदिपुरुष की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में 86.75 करोड़, 65.25 करोड़ और 64 करोड़ कमा लिए है.

यह भी पढ़ें: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या, 10 लाख का था इनाम

पठान और आदिपुरुष में इतना है अंतर

ऐसे में तीन दिनों में शाहरुख खान की पठान ने 166 करोड़ की कमाई की थी और प्रभास स्टारर आदिपुरुष ने तीन दिनों में 216 करोड़ कमा लिए हैं. अंतर साफ है. आदिपुरुष का कलेक्शन शाहरुख की पठान से 52 करोड़ ज्यादा है जो मायने रखता है. फिल्म की बात करें तो इसमें प्रभास और कृति सेनन लीड रोल में हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आगे फिल्म का कलेक्शन वीक डेज में कितना रहता है.