बांदा में हादसा : केन नदी में नहाते समय डूबे 5 बच्चे, 4 की मौत, एक की तलाश जारी, मौके पर पहुंचे SDM

बांदा जिले में पैलानी थाना क्षेत्र में एक हादसे के कारण 5 बच्चे नदी में डूब गए। गुरगवां गांव के पास केन नदी में 5 बच्चे नहा रहे थे। नहाते समय कुछ देर बाद सभी बच्चे अचानक नदी में डूबने लगे। उन बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया। इस हादसे में 4 बच्चों को बाहर निकला गया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं, एक बालक का अबतक पता नहीं चला सका है। जानकारी के मुताबिक, गांव के पास ही रहने वाले विवेक उर्फ कन्नू के पुत्र राम शरण अपने दोस्तों सूर्यांश, लवलेश, विजय, लक्ष्मी के साथ केन नदी में नहाने गया था। नहाते समय अचानक नदी का बहाव तेज हो गया जिससे बच्चे संभल नहीं पाए। उस दौरान बच्चे बचने के लिए नदी के किनारे आने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह खुद को डूबने से बचा नहीं सके।

उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। वहां मौजूद लोग दौड़कर पहुंच गए और उनको बचाने का प्रयास किया। 4 बच्चों को तो नदी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक बच्चा अभी तक नहीं मिला है। वहीं, जो बच्चे नदी से निकाले गए हैं, उन्हें जिला अस्पताल बांदा भेजा गया।

इस घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी मची हुई है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर SDM पलानी शशि भूषण मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बांदा, सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी सहित समूचे थाना क्षेत्र का फोर्स मौके पर उपस्थित हैं और इस मामले की जांच कर रहे हैं।

ये हैं मृतक बच्चे :

  1. राखी (18) पुत्री राम कृपाल।
  2. सूर्यांश (5) पुत्र लवलेश।
  3. विजयलक्ष्मी (14) पुत्री रामविशाल।
  4. पुष्पेन्द्र (8) पुत्र दिनेश।

यह भी पढ़े : 18 साल के प्रगनाननंदा का चेन्नई हुआ भव्य स्वागत, फूल बरसाए, उपहार में दिए बुके और शॉल