फर्जी वीडियो मामले में फरार सपा नेता गिरफ्तार, फेसबुक पर किया था भड़काऊ पोस्ट

गाजियाबाद के लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में फरार सपा नेता उम्मेद पहलवान अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने उसके साथ गुलशन को भी गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने इस दोनों आरोपियों को दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। सपा नेता पर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप है जबकि इस मामले में गुलशन को भी आरोपी बनाया गया है।

सपा नेता पर लगे हैं गंभीर आरोप

मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में आरोपी बनाए गए उम्मेद पहलवान पर आरोप है कि 7 जून यानी जिस दिन एफआईआर दर्ज हुई उसी दिन पीड़ित बुजुर्ग को अपने बगल में बिठाकर उसके साथ फेसबुक लाइव किया था। इसके अलावा सपा नेता उम्मेद के कहने पर ही इंतजार ने आरोपी प्रवेश गुर्जर के खिलाफ जबरन उगाही की एफआईआर दर्ज करवाई थी।

आपको बता दें कि पुलिस ने ट्विटर समेत 11 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले में पत्रकार मोहम्मद जुबैर और राणा अय्यूब के अलावा अलावा कांग्रेस नेता सलमान निजामी, शमा मोहम्मद और मसकूर उस्मानी, लेखक सबा नकवी, द वायर और ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 (दंगा भड़काना), 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 505 (शरारत), 120बी (आपराधिक साजिश) और 34 (सामान्य इरादा) जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: सारदा घोटाला: हाईकोर्ट ने देवयानी मुखर्जी को दी जमानत, लेकिन नहीं होगी रिहाई

उधर राजधानी दिल्ली के तिलक नगर थाने में भी इससे जुड़ी एक शिकायत दर्ज कराई गई है। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के हेड मनीष समेत अन्य लोगों के खिलाफ भड़काऊ ट्वीट करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है।