आदिपुरुष को लेकर AAP सांसद संजय सिंह का गुस्सा, बोले- बीजेपी को मांगनी चाहिए माफी..

16 जून, 2023.. को प्रभास और कृति सेनन स्टार फिल्म आदिपुरुष रिलीज। जहां एक तरफ फिल्म को लेकर मिक्स रिव्यू मिले है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।जहां फिल्म ने अपने पहले दिन के कलेक्शन से सबको चौंका दिया है। फिल्म को लेकर आपत्ति जताई जा रही है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने फिल्म के कुछ डॉयलाग और सीन पर आपत्ति जताई है। पार्टी ने पीएम मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं से माफी की मांग की है।

क्या बोले आप सांसद

आप के राज्यसभा सांसद संजह सिंह ने फिल्म को लेकर टिप्पणी की और कहा कि टिया राजनीति करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने इस फिल्म के निर्माण की अनुमति दी। ये फिल्म हिंदू भावनाओं को आहात करती है। संजय सिंह का दावा है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आशीर्वाद के साथ ये फिल्म बनाई गई है। पीएम मोदी और जेपी नड्डा को भी देश और पूरे हिंदू समाज से ऐसी फिल्म बनाने और फिल्म को रिलीज करने की अनुमति देने के लिए माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: मणिपुर में लोगों ने घरों पर लिखा ‘ये मुसलमानों का एरिया’, क्यों लिख रहे ऐसा, क्या है पूरा मामला

सीएम ने माफी मांगने को कहा

आदिपुरुष को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि मैंने आदिपुरुष के बारे में पढ़ा और सुना है। मुझे ये जानकर अत्यधिक दुख हो रहा है कि कैसे सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया जो हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। साथ ही हमारे आराध्य का मजाक उड़ा रही है। केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। हम भगवान राम का अपमान बिल्कुल भी नहीं सहेंगे.. इसमें जो भी जिम्मेदार है वो माफी मांगे।