दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला है, अब उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। ताजा मामले में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मनोनीत पार्षद हसीब उल हसन हाइटेंशन तार के टावर पर चढ़ गए।
हसीब उल हसन ने आप नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। हसन ने कहा कि आप नेताओं ने मुझे धोखा दिया है, आखिरी समय में मेरा टिकट काटा गया है। मामले की इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
AAP नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप
ट्रांसमिशन टावर से उतरने के बाद पूर्व पार्षद हसीब उल हसन ने तीन आप नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। हसन ने कहा कि संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और आतिशी तीनों भ्रष्ट हैं, उन्होंने 2-3 करोड़ रुपये में टिकट बेचे हैं।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये आपकी जीत है अब मैं कल नामांकन भरूंगा। अगर आप लोग नहीं आते तो AAP के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते। पार्टी मीडिया से डर गई। मेरे पेपर साजिश के तहत रखे गए थे।
यह भी पढ़ें: अभी से शुरू हुई लोकसभा चुनाव से पहले की कवायद, फारूख अब्दुल्ला से मिले सपा प्रमुख अखिलेश
मौके पर जमा हुई भीड़
आप के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ने की सूचना पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें समझाकर नीचे उतारा।