लखनऊ में ठाकुरगंज इलाके में कल बीती देर रात बृहस्पतिवार को करीब 10 बजे स्टंट कर रही कार ने कई बाइकों को टक्कर मारते हुए कोनेश्वर ढाल पहुँच गयी। वहां पल्सर सवार युवक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक बोनट पर जा बैठा। वहीं एक बाइक कार में जाकर बुरी तरह से फंस गई। नशे में धुत कार चालक ने कार नहीं रोकी। इस दौरान कार चालक को भीड़ ने घेरकर कार को किसी तरह से रोका, लेकिन चालक भागने में कामयाब हो गया।
कार से कर रहे थे स्टंट
कार से स्टंट कर रहे चालक ने लापरवाही से कई बाइकों को टक्कर मारा, जिसमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच बेलगाम कार के अगले हिस्से में बाइक बुरी तरह से फंसकर युवक 200 मीटर तक घिसटता चला गया। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकल सवार युवक बोनट के ऊपर उछलकर गिर पड़ा, जिस पर चालक ने कार की स्पीड और बढ़ा दी थी। कार चालक घंटाघर के सामने रोड पर गाड़ी चलाता रहा, जिसकी चपेट में आकर कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
नशे में धुत थे आरोपी
इस घटना के दौरान कार चालक को भीड़ ने घेरकर कार को रोका, लेकिन चालक भागने में कामयाब हो गया। वहीं, कार के पीछे बैठे युवक को लोगों ने पकड़कर खूब मारा और पुलिस को सौंप दिया। लोगों ने इस घटना के बाद जमकर तोड़फोड़ की। जानकारी के मुताबिक, कार सवार का नाम शुभम है और वह नशे में था। इसके साथ ही एक और आरोपी मनोज पुलिस की गिरफ्त में हैं।
यह भी पढ़े : लखनऊ : बीजेपी कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत, मंत्री के बेटे की पिस्टल से चली थी गोली
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine