एम्बुलेंस प्रकरण में आया नया मोड़, मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर पर फिर कसा शिकंजा

एम्बुलेंस प्रकरण की जांच कर रही कोतवाली पुलिस पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड लेकर मुख्तार अंसारी को बाराबंकी लेकर आ सकती है। वहीं, मुख्तार के करीबी और शार्प शूटर को एक बार फिर से हिरासत में लिया है। 

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ​ने जिस एम्बुलेंस का उपयोग​ किया था, वह बाराबंकी जनपद की निकली थी। वहीं, कुछ दिन पहले ही उसी तरह की एक एम्बुलेंस पंजाब के एक ढाबे से बरामद करके सीओ हैदरगंढ़ नवीन सिंह के नेतृत्व पुलिस बाराबंकी लेकर आई थी।

इस मामले की जांच के लिए बाराबंकी पुलिस की एक टीम ने मऊ पहुंचकर डा. अलका से पूछताछ की थी। जिसमें उन्होंने कई राज खोले। डा. अलका के बयान को आधार बनाते हुए पुलिस ने राजनाथ यादव, शोएब उर्फ बॉबी, सैयद फिरोज हसन और काशिफ वकील हिरासत में ले लिया था। ज​बकि राजनाथ यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसी मामले में पूछताछ के लिए पुलिस कोर्ट में मुख्तार की रिमांड के लिए अर्जी दे सकती है।

यह भी पढ़े: पंजाब सरकार ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए बनाई नई रणनीति, दिया बड़ा आदेश

एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक बार फिर मुख्तार के शार्प शूटर शोएब किदवई उर्फ बॉबी का हिरासत में लिया है। शोएब कुछ वर्ष पहले लखनऊ स्थित राजभवन के सामने हुई जेवर हत्याकांड का आरोपित है। वह पुलिस से बचने के लिए बाबरांकी कोर्ट में वकालत के पेशे में लग गया था। व मुख्तार अंसारी की तरह ही 0786 नम्बर की गाड़ी से चलता था। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।