पेट्रोल-डीजल को लेकर वायरल हो रहा है नया गाना, ‘शतक मारे पेट्रोल बुलेटिया खड़ी पड़ी’

पेट्रोल-डीजल की बढ़े दामों के खिलाफ में देशभर से आवाजें उठ रही हैं। इस कड़ी से अब बिहार के लोक कलाकार भी जुड़ गए हैं। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘शतक मारे पेट्रोल बुलेटिया खड़ी पड़ी’ अपना नया गाना लॉन्च कर पेट्रोल-डीजल की बढ़े दामों के खिलाफ विरोध जाहिर किया है। इनके इस गाने की वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर काफी लोग पसंद कर रहे हैं।

बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका एवं गीतकार नेहा सिंह राठौर ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ बनाए गए इस नये गाने को 20 फरवरी को ट्विटर के जरिए लोगों के बीच रखा है। इस गीत में सोशल मीडिया (के माध्यम से काफी लोग रुचि लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब से नेहा सिंह राठौर द्वारा इस गाने को ट्विटर पर शेयर किया गया है। जब से लेकर खबर लिखे जाने तक इनके इस गाने ‘शतक मारे पेट्रोल बुलेटिया खड़ी पड़ी’ को ट्विटर के माध्यम से करीब 39 हजार 100 लोगों ने देख लिया है। नेहा के इस गाने को करीब 1300 लोग रीट्वीट कर चुके हैं। साथ ही करीब 4.5 हजार लोगों ने इनके गाने को लाइक किया है।

‘हमारे सइंया जी के दो- दो बुलेट’ शब्दों से नेहा ने अपने गाने की शुरुआत की सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने ‘शतक मारे पेट्रोल बुलेटिया खड़ी पड़ी’ की शुरुआत ‘हमारे सइंया जी के दो- दो बुलेट, बुलेटिया खड़ी पड़ी।’ ऑफिस पैदल जावें, ऑफिस पैदल जावें, होई जावें लेट, बुलेटिया खड़ी पड़ी। आगे नेहा सिंह राठौर बताती हैं कि बुलेटिया क्यों खड़ी पड़ी है। वो इसलिए कि शतक मार गए भईया पेट्रोल, 100 रुपइया के भरवा भईया पेट्रोल के दाम।

यह भी पढ़ें: मेष, तुला और कुंभ राशि वाले धन के मामले में बरतें सावधानी, जानें आज का राशिफल

इसी तरह नेहा सिंह ने अपने गाने की अगली कड़ियों में भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ विरोध जाहिर किया है।