खाली प्लाटों में झोपड़ियों में बसे लोगों का सत्यापन हो, पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

लखनऊ इंदिरा नगर आवासीय मां समिति की एक आपात बैठक शुक्रवार को देवी शरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई जिसमें इंदिरा नगर तथा उसके आसपास खाली प्लाटों में झुग्गी बनाकर रह रहे व्यक्तियों के सत्यापन कराए जाने पर चर्चा की गई। महासमिति के पदाधिकारियों ने कहा कि राजधानी में खाली प्लाटों पर झुग्गियों में रहने वाले लोगों का सत्यापन जरूरी है। इससे उनके बारे में पूरी जानकारी पुलिस और नगर निगम प्रशासन को होगी। शहर में होने वाले अपराधों पर भी अंकुश लगेगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हुई एक और सर्जिकल स्ट्राइक, सेना ने अन्दर घुसकर दो जवानों को चंगुल से छुड़ाया

महासमिति के महासचिव सुशील कुमार .बच्चा. ने बताया की इंदिरा नगर के आसपास सैकड़ों कालोनियों मैं पड़े खाली प्लाटों में झुग्गियां बनाकर रह रहे लोगों का सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सत्यापन कराया जाए तथा बरसों से खाली पड़े प्लाटों में हो रही गंदगी को रोका जाए और प्लाट मालिकों से टैक्स लिया जाए जिससे कालोनियों की सुरक्षा व विकास दोनों हो सके इस आशय का पत्र पुलिस कमिश्नर तथा नगर आयुक्त को भेजा गया ।

बैठक में प्रदीप सिंह गुड्डू, अजय पाल सिंह, पी के जैन, अच्छे लाल वर्मा, हरि शंकर वर्मा, सुभाष शर्मा, कवि संकल्प शर्मा, डॉ. आर पी सिंह, मधुलिका श्रीवास्तव, सविता शुक्ला, सरिता वर्मा, नितिन सिंह पटेल, घनश्याम मिश्रा आदि मौजूद रहे।

आपको बता दें कि मोहल्ला समितियों में सबसे सक्रीय रहने वाली इंदिरानगर आवासीय महासमिति समय समय पर ज्वलंत मुद्दों को उठाती रहती है। नगर निगम, पुलिस प्रशसन संबंधी कई समस्याओं का हल भी महासमिति के प्रयासों से हुआ है।