यूपी, एमपी समेत 6 राज्यों में बढ़ी SIR की तारीख; जानें अब कब तक भर पाएंगे फॉर्म

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कार्यक्रम में बड़ा बदलाव करते हुए छह राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए नई तारीखों की घोषणा कर दी है। संबंधित राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की मांग पर आयोग ने एन्यूमरेशन पीरियड और ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने की तिथि में संशोधन किया है।

नई समय-सारिणी के अनुसार तमिलनाडु और गुजरात में मतदाता सूची के लिए एन्यूमरेशन 14 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जबकि ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल 19 दिसंबर को जारी किया जाएगा। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में यह प्रक्रिया 18 दिसंबर तक जारी रहेगी और ड्राफ्ट सूची 23 दिसंबर को प्रकाशित होगी।

सबसे लंबी अवधि उत्तर प्रदेश को दी गई है, जहां अब एन्यूमरेशन 26 दिसंबर 2025 तक होगा और ड्राफ्ट मतदाता सूची 31 दिसंबर को जारी की जाएगी। पहले यह तिथियां क्रमशः 11 और 16 दिसंबर तय थीं। आयोग ने कहा है कि ये बदलाव राज्यों की मांग और प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए किए गए हैं।

वहीं गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एन्यूमरेशन की प्रक्रिया 11 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है और वहां ड्राफ्ट रोल 16 दिसंबर को जारी किया जाएगा। केरल के लिए भी संशोधित कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है और वहां ड्राफ्ट सूची 23 दिसंबर को प्रकाशित होगी।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए, इसलिए नए वोटरों को फॉर्म-6 भरने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इच्छुक नागरिक फॉर्म BLO के पास जमा कर सकते हैं या फिर ECI-Net ऐप और वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची फरवरी 2026 में जारी की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button