लखनऊ स्थित महावीर सभागार में श्री महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय जानकीपुरम में 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय नाट्य समारोह का सफल समापन हो गया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से भारतोदय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का अंतिम दिन नाट्य संस्था “संस्कृति कारवाँ” द्वारा नाटक “किस्सा मौजपुर का” का मंचन हुआ। यह नाटक कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे को हास्य और प्रभावशाली संवादों के माध्यम से प्रस्तुत करता है। जयवर्धन द्वारा रचित और अविनाश कुमार के निर्देशन में बनी इस प्रस्तुति ने नारी सम्मान, शिक्षा और नशे के दुष्परिणामों पर गहरी सोच उत्पन्न की।
कार्यक्रम में जूही कुमारी, अनामिका रावत, दीना भारती सहित अनेक कलाकारों ने उम्दा अभिनय से दर्शकों का मन जीता। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन कला कुंज पत्रिका के संपादक पदम कांत शर्मा, विद्यालय के निदेशक अवधेश कुमार सिंह और संस्था के सचिव गिरीश चंद्र मिश्र ने किया।
समारोह में कला, नाट्य, साहित्य, संगीत, पत्रकारिता एवं समाज सेवा के क्षेत्रों में अनन्य भूमिका निभाने वाले छह वरिष्ठ कलाकारों को सम्मानों से नवाजा गया। इनमें विनीत पांडे को कला रत्न सम्मान, चन्द्रभाष सिंह को नाट्य रत्न सम्मान, अशोक कुमार को साहित्य रत्न सम्मान, उर्मिला पांडे को संगीत रत्न सम्मान, पदम कांत शर्मा को पत्रकारिता सम्मान, तथा धर्मेंद्र सिंह को समाज सेवा रत्न सम्मान दिया गया। साथ ही, नाटक में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।