प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में डिजिटल अरेस्ट को लेकर जताई गई चिंता के बाद केंद्र ने साइबर फ्रॉड के इस नए अपराध के खिलाफ कमर कस ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डिजिटल अरेस्ट से जुड़ी सभी घटनाओं की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। यह भी खबर है कि शिकायत की जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
डिजिटल अरेस्ट को लेकर गृह मंत्रालय ने बनाई कमेटी
नई कमेटी अमित शाह के मंत्रालय की देखरेख में चलेगी। समिति की अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव करेंगे। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (14सी) ने देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के साथ संचार शुरू कर दिया है।
साइबर क्राइम करने वाले गिरोह अक्सर कोई न कोई नया तरीका अपनाते रहते हैं। उस जाल में फंसने से आम लोगों को खतरा है। अपराध पैसे चुराने से लेकर निजी दस्तावेज़ चुराने तक होते हैं। आजकल डिजिटल अरेस्ट साइबर जालसाजों का एक हथियार बन गया है।
कुछ महीने पहले तक इस शब्द से सभी अनजान थे। हालांकि, हाल के दिनों में जिस तरह से डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं बढ़ी है, उससे पुलिस और जांच अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है।
केंद्र सरकार के साइबर अपराध पंजीकरण पोर्टल (एनसीआरपी) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच 740,000 शिकायतें दर्ज की गईं। 2023 में पूरे साल में डेढ़ लाख से कुछ ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं। 2022 में 9.5 लाख से कुछ अधिक शिकायतें आईं। 2021 में यह 4.5 लाख थी। पिछले तीन साल के आंकड़े बताते हैं कि चिंता कितनी गंभीर है।
पीएम मोदी ने मन की बात में उठाए थे सवाल
बता दें कि मोदी ने पिछले रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों को इस बारे में आगाह किया था। देश के किसी भी कानून में ऐसी गिरफ्तारी का जिक्र नहीं है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आगाह करते हुए कहा था कि डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी से सावधान रहें। कोई भी सरकारी एजेंसी जांच के लिए आपसे कभी भी फोन या वीडियो कॉल पर संपर्क नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की के लापता होने पर फूटा हिन्दुओं का गुस्सा, मुस्लिमों की दुकानों में जमकर की तोड़फोड़
मोदी ने शांत दिमाग रखने और बिना किसी डर के ऐसे फोन कॉल को रिकॉर्ड करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि संभव हो तो स्क्रीन रिकॉर्ड भी करें। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कहा कि कोई भी सरकारी जांच एजेंसी किसी को ऑनलाइन धमकाती या धमकाती नहीं है। इसके अलावा जब भी ऐसी कोई घटना हो तो मोदी ने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करने की सलाह दी।