गुजरात के अहमदाबाद जिले में बेटी की लव मैरिज से नाखुश एक परिवार ने जहर खाकर सामूहिक खुदखुशी करने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, लड़की के माता-पिता और उसके दो भाइयों ने कथित तौर पर जहर खा लिया था। इस घटना में लड़की के पिता और एक भाई की मौत हो गई।
ढोलका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बेटी ने करीब एक साल पहले दलित समुदाय के एक युवक से शादी रचा ली थी। इससे लड़की के माता-पिता बिलकुल खुश नहीं थे। उन्होंने बताया कि किरन राठौड़ (52), उनकी पत्नी नीताबेन (50) और बेटे हर्ष (24) तथा हर्षिल (19) ने बीते दिन मंगलवार की रात में जहर खा लिया।
अधिकारी ने बताया कि लड़की के पिता और भाई की मौत हो गई है। जबकि उसकी पत्नी और छोटा बेटा अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने आगे बताया, कि पड़ोसियों को इस घटना के बारे में पता चलते ही एंबुलेंस बुलाई और पुलिस को इस घटना की पूरी जानकारी दी। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता और बड़े बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीँ माँ और छोटे बेटे का वहां इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि राठौड़ की बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों सहित 18 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। इस घटना की जांच जारी है।
यह भी पढ़े : देहरादून में लगातार बढ़ रहा डेंगू प्रकोप, दून अस्पताल में वार रूम किये गए तैयार, भर्ती हैं 202 मरीज
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine