उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में इस बार 600 से अधिक प्रश्नों पर बहस होगी। अब तक पक्ष और विपक्ष के विधायकों से 597 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। सत्र की तारीख तय होने के बाद, विधानसभा सचिवालय तैयारियों में जुट गया है।
जानकारी के मुताबिक, 5 सितंबर से 8 सितंबर तक देहरादून के विधानसभा भवन में मानसून सत्र जारी रहेगा। मानसून सत्र में विधायकों के प्रश्न के जवाब विभागों के माध्यम से तैयार किए जा रहे हैं। चार दिवसीय सत्र में जहां विपक्ष जनहित के तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रहा है। वहीं, सत्ता पक्ष की तरफ से विपक्ष के सवालों के जवाब देने की जमकर तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा सचिवालय को अब तक 597 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं और इन प्रश्नों के उत्तरों की तैयारियाँ जारी है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के मुताबिक, मानसून सत्र को सुचनात्मक और प्रभावी बनाने के लिए उचित ढंग से तैयारियाँ की जा रही हैं। जल्द ही अधिकारियों के साथ कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक बुलाई जाएगी।
ऋतु खंडूड़ी के मुताबिक, सदन की गरिमा को बरकरार रखने के लिए सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष का पूरा सहयोग आवश्यक है, जिससे प्रदेश के विकास और लोगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सके। हालांकि, सरकार द्वारा अभी तक सत्र के विधायी कार्यक्रम का ऐजेंडा जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े : ट्रेन हादसा : मदुरै हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुःख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता