पीएम मोदी : ISRO के वैज्ञानिकों को किया सम्बोधित, बोले- अब 23 अगस्त को मनाया जायेगा ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’

बंगलुरू में ISRO के सभी वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी मिशन चंद्रयान-3 की सफलता से भावुक हो गए। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां उपस्थित सभी वैज्ञानिकों की प्रशंसा की और कुछ देर के लिए चुप हो गए और अपनी भावनाओं को संभालते हुए आगे अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों की खुलकर प्रशंसा की और कहा- आपकी मेहनत, आपके धैर्य को मेरा सैल्यूट।

बंगलुरू में ISRO के टेलेमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्पलेक्स में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- चंद्रयान-3 की सफलता के दौरान मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन यहाँ लगा हुआ था। मैं जल्द से जल्द आप सभी से मिलना चाहता था और अपनी भावनाएं व्यक्त करना चाहता था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 23 अगस्त के दिन का एक-एक सेकेंड मुझे याद है, जब लैंडर विक्रम ने सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंड कर लिया था तभी ISRO सेंटर में, पूरे देश में लोग खुशी से उछल पड़े, वह दृश्य मुझे याद है और वह पल अमर हो गया। उन्होंने कहा कि चांद पर जिस जगह चंद्रयान-3 लैंड हुआ, उस पॉइंट को अब ‘शिव-शक्ति’ के नाम से जाना जाएगा। 23 अगस्त को चंद्रमा पर भारतीय तिरंगा लहराया, इसलिए आज से इस दिन को भारत में ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।

आपको बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे से सीधा बंगलुरू पहुंचे और वहां ISRO के सभी वैज्ञानिकों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। ISRO सेंटर पहुंचने पर ISRO चेयरमैन एस.सोमनाथ और सभी वैज्ञानिकों ने मिलकर पीएम मोदी का स्वागत किया।

यह भी पढ़े : राजस्थान : सीएम गहलोत बोले- मौका मिला तो अवश्य बनना चाहूंगा कांग्रेस अध्यक्ष, 100 गुना बड़ा होता है ये पद