एक इंटरव्यू के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बात कही कि हालात कुछ ऐसे बने कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बन पाया। यह वास्तव में 100 गुना ज्यादा अच्छा होता क्यूंकि यह मुख्यमंत्री से बहुत बड़ा पद है। सीएम ने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस में केवल हाईकमान लोगों को मुख्यमंत्री और मंत्री बनाया जाता है। लेकिन यह सब भविष्य की बातें हैं।
किसको करें टारगेट ?
अशोक गहलोत ने आगे बताया कि सचिन पायलट को केंद्रीय मंत्री बनाने में मेरा पूरा योगदान था। राजस्थान में सीएम फेस के लिए भाजपा में कोई भी चेहरा नहीं होने के सवाल पर सीएम गहलोत बोले- हमारे लिए बड़ी समस्या यह है कि वहां कोई भी चेहरा फ़िलहाल नहीं है। हम किसको टारगेट करें ? भाजपा के पास कोई चेहरा ही नहीं है। मुझे लग रहा है कि जनता इस बार हमें फिर से मौका देने का विचार कर रही है।
जब सचिन केंद्रीय मंत्री बने, उसमे मेरा था पूरा योगदान
सीएम गहलोत ने आगे बताते हुए कहा- कांग्रेस हाईकमान ही मुख्यमंत्री और मंत्री तय करता है। सचिन पायलट के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा- जब सचिन केंद्रीय मंत्री बने थे, तब उसमे मेरा पूरा योगदान रहा था। हमने राजस्थान में 20 लोकसभा सीटें जीती थीं। उस दौरान मुझसे पूछा गया तो मैंने सचिन पायलट का नाम लिया था क्योंकि पायलट गुर्जर समुदाय से हैं और उस समय वसुंधरा सरकार में आंदोलनकारी गुर्जरों को गोली से मार दिया गया था। उस वक्त गुर्जर और मीणा समुदाय में तनाव चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक, एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह गलत धारणा है कि मैं केवल मुख्यमंत्री पद पर बने रहना चाहता हूँ, इसलिए पद नहीं छोड़ रहा और कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बना। इसके पीछे की पूरी सच्चाई सोनिया गांधी जानती हैं। मैं इस मामले में और ज्यादा बात नहीं करना चाहता। हम सब मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं। हालांकि आगे मौका मिला तो मैं कांग्रेस अध्यक्ष अवश्य बनना चाहूंगा, क्योंकि यह 100 गुना ज्यादा अच्छा और बड़ा पद है।
बता दे, वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, जो दलित समाज से सम्बन्ध रखते हैं। उन्हें इस पद पर बैठाने के बाद फिलहाल तो किसी भी कारण से हटाना संभव नहीं है। क्योंकि इसका विधानसभा चुनाव ही नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव पर भी कांग्रेस के लिए बहुत गलत प्रभाव पड़ेगा। लेकिन इस बयान के जरिए सीएम गहलोत ने कांग्रेस हाईकमान को यह बता दिया है कि जो धारणा बनी हुई है वो सही नहीं है। गहलोत ने कांग्रेस हाईकमान के प्रति अपनी लॉयलिटी ही इस बयान के जरिए जाहिर किया है।
यह भी पढ़े : जयपुर : सीएम गहलोत ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 2600 पदों को संविदा पर भरने की दी मंजूरी