कार्गो जहाज में आग लगने से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा नीदरलैंड के तट पर हुआ बहुत बड़ा खतरा है, क्योंकि जहाज में तीन हजार कारें लदी हुई थीं और आग को बुझाने का काम अब भी जारी है। जानकारी के मुताबिक, आग को बुझाने में कुछ दिन लग सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में जहाज के क्रू में शामिल एक भारतीय नागरिक अपनी जान गंवा बैठा। यह कोशिश की जा रही है कि उस भारतीय नागरिक के पार्थिव शरीर को भारत भेजने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही, एक दूतावास के माध्यम से यह जानकारी मिली है की वह इस हादसे में घायल हुए 20 लोगों के भी संपर्क में हैं, और उन्हें मालवाहक जहाज की कंपनी द्वारा सहायता दी जा रही है।
आपको बता दे, इस मालवाहक जहाज का सफर जर्मनी से मिस्त्र की ओर था, लेकिन नीदरलैंड के तटरक्षक बलों को खबर मिली कि जहाज में आग लग गई है। इस दुर्घटना के नियंत्रण में अभी तक कामयाबी नहीं मिली है, और इस आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं। इस घातक आग के कारण हादसे के स्थल के निकट स्थित विश्व धरोहर स्थल ‘द वाडेन सी’ के प्रवासी पक्षियों को भी प्रभावित किया है। जहाज से उतारी जा रही 25 इलेक्ट्रिक कारों में से एक कार में आग लगी थी, जिससे आग तेज़ी से फैल गई। इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे अग्निशमन कर्मी अभी तक सफलता नहीं पा रहे हैं और जहाज में इतना पानी भर गया है कि डूबने का भी खतरा बढ़ गया है। वहीं, नीदरलैंड के तटरक्षक बल भी जहाज में उभरती हुई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और इस विपदा को नियंत्रित करने के लिए संबंधित कंपनी की सहायता के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : SC : मणिपुर हिंसा पर एक और याचिका, याचिका में लगाए गए ये आरोप, पीठ ने दिया यह जवाब