एक्ट्रेस राधिका मदान ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे यानी की बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का सफर तय करके समय-समय पर खुद को साबित किया है। आज के समय में राधिका खुद के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग और एक ख़ास जगह बना ली है। वहीं, एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सना’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म ‘सना’ को अब तक शंघाई फिल्म फेस्टिवल, सांता बारबरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और टालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल सहित कई फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया है। आपको बता दे, अब इस मूवी का प्रीमियर ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है।
आपको बता दे, ‘भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न’ (IFFM) को भारत के बाहर भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने वाले सबसे बड़े फिल्म महोत्सव के रूप में जाना जाता है। इसका 14वां संस्करण 11 से 20 अगस्त के बीच होगा और ‘सना’ इस महोत्सव में गाला सेक्शन में प्रदर्शित होगी। फिल्म एक महत्वाकांक्षी महिला की कहानी बताती है, जो अपने आंतरिक राक्षसों से लड़ रही है।
यह भी पढ़े : हंसल मेहता ने OTT के दिशानिर्देश पर उड़ाया मज़ाक, ट्वीट में व्यंगयात्मक तरीके से ये कहा
राधिका मदान को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए तारीफ और कई सारी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। बता दे, इस IFFM में भारतीय सिनेमा के लोभी, दर्शकों, और अभिनेताओं को मिलने का एक बढ़िया मौका होगा। इससे न केवल भारतीय सिनेमा का सम्मान मिलेगा, बल्कि यह भारतीय कला और अभिनय की गहराई को भी प्रकट करेगा। ‘सना’ जैसी आधुनिक कहानियों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने से भारतीय सिनेमा का स्तर भी बढ़ेगा।
आपको बता दे, फिल्म ‘सना’ में राधिका मदान, पूजा भट्ट, शिखा तल्सानिया, और सोहम शाह को इस मूवी में दिखाए गए प्रशंसनीय अभिनय के लिए दर्शकों की तारीफ तथा प्रसारण में अच्छे प्रतिक्रियाएं मिलने की सम्भावना है। यह फिल्म न केवल विश्वस्तरीय मंचों पर, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बना सकती है और भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचा सकती है।
यह भी पढ़े : महाभारत और रामायण से प्रेरित है फिल्म ‘गदर 2’, डायरेक्टर अनिल शर्मा किया ये खुलासा