आदिपुरुष मेकर्स के खिलाफ FIR, श्रीराम के जनेऊ और सीता मां को बिना सिंदूर दिखाने पर विवाद

प्रभास की आदिपुरुष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.  पहले फिल्म की टीजर ने लोगों को नाराज किया था और अब फिल्म के हाल में रिलीज पोस्टर पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है. इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और एक्टर्स के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी गई है. फिल्म की कोर टीम के खिलाफ शिकायत मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में की गई है. यह शिकायत संजय दीनानाथ तिवारी ने की है. वह खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताते हैं. उनका कहना है कि फिल्म का पोस्टर हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है.

मुंबई हाईकोर्ट पहुंची फिल्म

आदिपुरुष के नए पोस्ट के खिलाफ एडवोकेट आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए शिकायत दर्ज करवाई गई है. इसमें कहा गया है कि फिल्म में हिंदू धर्म के ग्रंथ रामचरित मानस के पात्रों को सही तरीके से नहीं दिखाया गया है. फिल्म के पोस्टर ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. यह शिकायत IPA की धारा 295ए, 298, 500, 34 के तहत दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: राम नवमी पर ‘आदिपुरुष’ के नये पोस्टर को देख भड़के यूजर्स, बोले- धर्म का ऐसा मजाक, फिल्म को बताया कार्टून

बिना जनेऊ के दिखे सभी पात्र

शिकायत में कहा गया है कि रामायण के सभी पात्रों को बिना जनेऊ के दिखाया गया है. इसके अलावा सीता के रोल में दिख रही कृति सैनन को भी बिना मांग में सिंदूर के दिखाया गया है. जबकि सीता माता विवाहित थीं और वनवास के दौरान भी सिंदूर लगाया करती थीं. शिकायतकर्ता का कहना है कि यह सब जानबूझ कर किया गया है. ताकि सनातन धर्म का अपमान किया जा सके. इस फिल्म की वजह से आने वाले समय में रिलीज के वक्त देश के अलग-अलग राज्यों में लॉ एंड ऑर्डर को खतरा हो सकता है. बता दें कि इससे पहले जब फिल्म का टीजर आया था तब श्रीराम के वस्त्रों को लेकर विवाद हुआ था. लोगों को इस चीज की नाराजगी थी कि श्रीराम को वलकल वस्त्र की जगह योद्धा वाले कपड़ों में दिखाया गया था.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button